चुनावों के दौरान मीडिया पर भी रहेगी आयोग की कड़ी नज़र

0
689

चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं और सभी नेता औऱ पार्टियां लोगों तक अपने को पहुंचाने के मये पुराने तरीकों को इस्तेमाल में ला रहे हैं। इन सब के बीच राज्य चुनाव आयोग ने ये साफ कर दिया है कि चुनावों में प्रचार के तरीकों और खर्चों पर उसकी कड़ी नज़र रहेगी। बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीमति राधा रतूड़ी ने या बताया कि खास तौर पर मीडिया में दिये जाने वाली खबरों और पेड न्यूज़ पर आयोग की पैनी नज़र रहेगी। इसके लियेराज्य में मुख्यालय वाले सभी पंजीकृत राजनैतिक दल एवं पंजीकृत कार्यालयों वाले सभी संगठन या व्यक्तियों के समूह या संघ के टेलीविजन चैनल, केबल नेटवर्क तथा सोशल मीडिया पर विज्ञापन के लिए प्रमाणन हेतु एक कमेटी(एडिशनल सीईओ कमेटी) का गठन अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस0ए0 मुरूगेशन की अध्यक्षता में किया गया है। उक्त कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून व क्षेत्रीय समाचार प्रमुख, आकाशवाणी देहरादून संजीव सुन्द्रियाल सदस्य होगें।

श्रीमती रतूड़ी ने यह जानकारी भी दी कि विधान सभा चुनावों के लिये राजनैतिक दलों/निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये जाने वाले राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के संबंध में एक अन्य राज्य स्तरीय पांच सदस्यों वाली एमसीएमसी कमेटी का गठन मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है जिसमें आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। यह कमेटी, जनपद/राज्य स्तरीय एडिशनल सीईओं कमेटी के मीडिया प्रमाणीकरण निर्णयों पर अपील की सुनवाई कर सकेगी, साथ ही कमेटी जनपद स्तरीय एमसीएमसी कमेटी द्वारा पेड न्यूज के निर्णयों पर भी सुनवाई कर सकेगी। राज्य स्तरीय एमसीएमसी स्वतः भी पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान रिटर्निंग आॅफिसर को संबन्धित अभ्यर्थी को नोटिस जारी करने का निर्देश जारी कर सकती है। उक्त कमेटी में मीडिया प्रमाणीकरण संबन्धी अपील हेतु कार्यवाही मुख्य निर्वाचन अधिकारी, आयोग द्वारा नियुक्त पे्रक्षक राज्य मुख्यालय जनपद एवं उप निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। पेड न्यूज से संबन्धित मामलों के लिये सभी सदस्य सुनवाई करेंगे।