टस्कर के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल

0
681

हरिद्वार। भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का उत्पात रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवर भेल व उसके सटे क्षेत्र में जंगल से निकलकर उत्पात मचाते रहते हैं। विगत दिनों एक टस्कर हाथी ने रात्रि में फाउंड्री गेट पर पहुंचकर रास्ते में जमकर उत्पात मचाया था। इतना ही नहीं टस्कर ने एक आटो को भी पलट दिया था। इसके अलावा गुलदार की आए दिन दस्तक से भी क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। जंगली जानवरों की दस्तक के कारण रात्रि के समय भेल निवासी घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना ने गुरुवार सुबह रानीपुर को फिर से क्षेत्र में दहशत फैला दी। एक टस्कर हाथी ने क्षेत्र में रौ किनारे एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया। हाथी ने बुजुर्ग को सूंढ़ से उठाकर पटक दिया और पैर से कुचलने का प्रयास किया। किसान की आवाज सुनकर आसपास खेतों की रखवाली कर रहे लोगों ने शोर मचाया। जिसके चलते टस्कर किसान को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। गंभीर रूप से घायल किसान को कनखल के रामकृष्ण किशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि रोशनाबाद कचहरी के पीछे नदी किनारे ज्वालापुर व आस पास के किसान खेती करते आ रहे हैं। ज्वालापुर के मौहल्ला कैथवाड़ा निवासी मकसूद अहमद ने भी इस क्षेत्र में सरसो की फसल लगाई है। गुरुवार की सुबह मकसूद शौच के लिए जा रहा था। तभी अचानक टस्कर आ धमका। टस्कर किसान के पीछे दौड़ पड़ा। खेत की बाड़ में फंसकर गिरने के बाद किसान को हाथी ने सूंढ से उठाकर पटक दिया और पैर रखकर कुचलने का प्रयास किया। आवाज सुनकर आसपास रखवाली कर रहे किसानों ने शोर मचाया। तब टस्कर हाथी जंगल की तरफ भाग निकला। घायल को कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथी व अन्य जंगली जानवरों के आए दिन भेल क्षेत्र में आने से लोग भय में जीने को मजबूर हैं।