महिला निर्माता के साथ सेंसर बोर्ड के सदस्यों की बदसलूकी की मामला गरमाया

0
861
female-producer-accuses-censor-board-members

नवाजुद्दीन को लेकर बनी फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज का मामला और गंभीर हो गया है। एक और फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी ने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के लिए 48 कट्स मानने से साफ तौर पर मना करते हुए कहा है कि वे बिना किसी कट के फिल्म को रिलीज करेंगे। दूसरी ओर, फिल्म की महिला निर्माता किरण श्राफ के बारे में बोर्ड की एक महिला सदस्य और एक पुरुष सदस्य की अभद्र टिप्पणी को लेकर भी मामला शांत नहीं हो रहा है। इस मुद्दे को जहां एक तरफ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के साथ जोड़ते हुए ईरानी को पत्र लिखकर दोनों सदस्यों की तुरंत बर्खास्तगी की मांग की गई है, वहीं किरण श्राफ ने ये मामला महाराष्ट्र महिला आयोग तथा मानवाधिकार आयोग में भी ले जाने का फैसला किया है। 


किरण श्राफ का आरोप है कि जब फिल्म को सेंसर किए जाने के सिलसिले में वे बोर्ड के दफ्तर पंहुची, तो एक महिला ने उनसे सवाल किया कि एक महिला होकर आपने ऐसी फिल्म कैसे बनाई, तो उनके साथ खड़े एक पुरुष सदस्य ने किरण श्राफ की ड्रेस पर कमेंट करते हुए कहा कि वे कहीं से भी पुरुष नजर नहीं आतीं। किरण श्राफ ने कहा कि इन अभद्र टिप्पणियों से वे आहत हैं और चाहती हैं कि दोषी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।