एक तरफ जनाज़ा तो एक तरफ निकली बारात

0
733

रुद्रपुर- पूरा परिवार जश्न के माहौल में डूबा था और शहनाईयों की गूंज में मग्न था, मगर परिवार को क्या मालूम था कि शहनाइयों की गूंज के बीच उनका सबका कुछ तबाह हो जाएगा और उनके अपने ही आग की लपटों में सिमट जाएंगे, जी हां रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई और ये हादसा उस वक्त हुआ जब पूरा परिवार एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गया था। बुजुर्ग घर में अकेला था कि रात अचानक घर में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि बुजुर्ग को बचने का मौका ही नहीं मिला और वह आग के साथ जलकर खाक हो गया। इलाकाई लोगों के भरसक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घर के सामान के साथ बुजुर्ग पूरी तरह जल चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रांजिट कैंप के गड्ढा कालोनी शास्त्री नगर वार्ड 12 निवासी नजर मोहम्मद (72) यहां अपने बेटे मेहराज अहमद, बहू परवीन व बेटी हरजाना के साथ रह रहे थे। नजर की एक बेटी रुखसाना गदरपुर में रहती है। गुरुवार को रुखसाना के बेटे फरीद की शादी थी। पूरा परिवार शादी और शादी से पहले भात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को घर से निकला था। इधर, घर में नजर अकेले थे। बताया जाता है कि रात वह घर के दरवाजे बंद कर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब पांच बजे अचानक घर में आग लग गई। ठंड की वजह से नजर को आग लगने का आभास नहीं हुआ और जब उनकी आंख खुली तो बहुत देर हो चुकी थी। आग ने पूरे कमरे में अपनी चपेट में लिया था। जिसमें जलकर नजर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि नजर पर फालिश का असर था, इसलिए भी वह सामान्य तरीके से चल नहीं सकते थे। सुबह करीब छह बजे इलाकाई लोगों की नजर धू धू कर जलते नजर के कमरे पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इलाकाई लोग राहत कार्य में जुट गए। लोग घर का मुख्य द्वार तोड़ कर नजर के कमरे तक पहुंचे, लेकिन नजर का कमरा भी अंदर से बंद था। इसके बाद उनके कमरे का दरवाजा भी तोड़ा गया। इसी बीच टीन की छत भरभरा कर नीचे आ गिरी। आनन फानन में लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद धू धू कर जल रही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था और नजर मोहम्मद भी पूरी तरह खाक हो चुके थे। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ दमकल को दी। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष जीबी जोशी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।