फर्जी चेक से बाल विकास परियोजना के खाते से 20 लाख 50 हजार रुपये निकाल

0
634

जसपुर,फर्जी चेक बनाकर बाल विकास परियोजना के खाते से 20 लाख 50 हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें कोतवाली पुलिस की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई। सीडीपीओ की तहरीर पर पुलिस मामले की दोबारा जांच में जुटी है।

इससे पहले भी सीडीपीओ ने 23 जनवरी को 23 लाख रुपये फर्जी चेक बनाने की नामजद तहरीर सौंपी थी। जिसे कोतवाली पुलिस ने जांच के लिए जिला नैनीताल के थाना रामनगर को भेजा था।

बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा जसपुर में ग्रामीण बाल विकास परियोजना का खाता है। गुरुवार को परियोजना कार्यालय की बाबू क्षति पवार बैंक की पास बुक में इंट्री कराने गई थी, इस दौरान पता चला कि कार्यालय के खाते से कान्हा इंटरप्राइजेज के नाम चेक संख्या 000296 से 20 लाख 50 हजार रुपये निकाले गए हैं।

बाबू ने इस की जानकारी सीडीपीओ लक्ष्मी टम्टा को दी। सूचना से सीडीपीओ के होश उड़ गए। शीघ्र ही बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से खाते की जानकारी ली। प्रबंधक ने लक्ष्मी टम्टा को बताया कि कान्हा इंटरप्राइजेज उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद स्थित कोठीवाल नगर बुधबाजार की है और मुरादाबाद की बैंक शाखा में ही एक फरवरी 2017 को यह चेक लगाया गया है। इस पर सीडीपीओं ने शाखा प्रबंधक को इस नंबर का चेक अपनी चेक बुक में होना बताया और कहा कि उनके कार्यालय से कान्हा इंटरपाइजेज को चेक जारी ही नहीं किया गया है। इससे बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीडीपीओ ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल नरेश चंद्र ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बैंक की शाखा से जुड़ा है।