जनप्रतिनिधियों की लड़ाई में हरिद्वार का हाल बेहाल

0
583

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री और मेयर मनोज गर्ग के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के दर्जनभर से अधिक लोग भले ही घायल हुए हों किन्तु नेताओं की इस लड़ाई का खमियाजा शहर के आम नागरिकों को भी भुगतना पड़ रहा है। लड़ाई के बाद शुक्रवार को निगम कर्मियों ने मेयर के समर्थन में रैली निकाली।

चोट लगे अस्पताल में भर्ती हुए मेयर की तो निगम कर्मचारियों को चिंता है, किन्तु बरसात के बाद जिस प्रकार से शहर सड़ रहा है उसकी किसी को चिंता नहीं है। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, सड़कों पर कीचड़ जमा है। उसको साफ करने की बजाय नेता लोग एक-दूसरे को शह और मात देने की जुगत में लगे हुए हैं।