उत्तराखंड की महिलाओ के जज्बे और साहस की कई कहानीया है ,इन्ही कहानियो में उत्तराखंड की बेटी ज्योत्सना रावत ने भी 17 वर्ष की उम्र में अपना अध्याय जोड़ दिया है । डोईवाला BSF ट्रेनिंग सेंटर में तैनात डिप्टी कमांडेंट वाईएस रावत की 17 वर्षीय बेटी ज्योत्सना ने नया कीर्तिमान बनाया है। ज्योत्सना ने लेह -लद्दाख के अति दुर्गम क्षेत्र में 111 किलोमीटर वर्ग की दौड़ को 19 घंटे 40 मिनट में पूरा करके नया कीर्तिमान बना दिया है। इससे पहले भारत की किसी भी महिला धावक ने अल्ट्रा मैराथन दौड़ को पूरा नहीं किया है ।
विषम परिस्थिति और ऑक्सीजन की कमी वाले क्षेत्र में ज्योत्सना ने दौड़ को पूरा करके भारत की पहली महिला धावक में अपना नाम दर्ज करा लिया है, इस दौड़ को पूरा करके डोईवाला BSF ट्रेनिंग सेंटर में पहुंची ज्योत्सना का बीएसएफ के जवानों ने जोरदार स्वागत किया और ज्योत्सना को सम्मानित करते हुए बीएसफ डोईवाला सेंटर के डिप्टी कमांडेंट राहुल ने बताया कि ये हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि BSF परिवार की इस युवा धावक ने अपने जोश और जब्बे से एक नया कीर्तिमान रच दिया ,अभी तक कोई भी महिला इस ट्रेक पर नहीं दौड़ी है जिस पर ज्योत्सना ने दौड़ कर सफलता पूर्वक पूरा किया है जो इनके साहस और जब्बे की एक बड़ी कामयाबी है