नियमों की धज्जियां उड़ा रहे कांवड़िये

0
613

कांवड़ मेले में कांवड़िये तमाम नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर सफर कर रहे हैं, जिससे हरिद्वार शहर में अव्यवस्था फैल रही है। शिवभक्त जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। एक बाइक पर जहां दो आदमी बैठकर यात्रा करते हैं, वहीं कांवड़िये एक बाइक पर चार-पांच लोग एक साथ बैठकर सफर कर रहे हैं। ट्रैक्टर, ट्रक व अन्य वाहन भी ओवरलोड होकर गंतव्यों को प्रस्थान कर रहे हैं।

कांवड़ मेले का चरम काल शुरू हो गया है। लाखों की संख्या में पैदल कांवड़िये अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं। शहर में डाक कांवड़ियों का प्रवेश होने के साथ ही नियम कानून की धज्जियां उड़नी शुरू हो गर्इ है। शहर में दूर-दूर तक बाइक, हजारों छोटे-बड़े वाहन दिखाई दे रहे हैं। कांवड़िये नियम कानून ताक पर रखकर एक बाइक पर चार-पांच सवारी बैठाकर सफर रहे हैं। कांवड़िये हेलमेट लगाने तक की जहमत नहीं उठा रहे हैं।

चार पहिया वाहनों की स्थिति तो और भी खतरनाक है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40-50 लोग बैठकर जल लेने आ रहे हैं। ट्रक, टैंपो, छोटा हाथी, कार आदि की स्थिति भी यही दिखाई पड़ रही है। जिसे जहां जगह मिल रही है वह वहीं बैठकर यात्रा कर रहा है। एसपी सिटी ममता बोहरा का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जा रहा है।