टाइगर जिंदा है का पहला पोस्टर जारी

0
568

दीवाली के मौके पर सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला पोस्टर आज सोशल मीडिया पर जारी किया गया। इस पोस्टर में सलमान खान अकेले नजर आ रहे हैं।

tiger zinda poster

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के अगले पोस्टर में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी होंगी। नवंबर के पहले सप्ताह में फिल्म का ट्रेलर लांच हो जाएगा। सलमान खान-कैटरीना कैफ की जोड़ी की इस फिल्म का निर्माण यशराज में हुआ है और निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है।

ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान-कैटरीना के साथ परेश रावल और अंगद बेदी भी हैं। ये फिल्म 2012 में यशराज के लिए कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म एक था टाइगर की सिक्वल के तौर पर बनाई गई है।