नहीं थम रहा रायवाला क्षेत्र में गुलदार के हमलों का दौर

0
594

ऋषिकेश, अभी 3 दिन पहले मोतीचूर में दो गुलदार पकड़कर वन विभाग अपनी पीठ थपथपा ही रहा था कि रायवाला क्षेत्र में गुलदार ने एक और युवक को अपना निवाला बना दिया। आपको बता दें कि यह बीते 3 साल में रायवाला क्षेत्र में सक्रिय गुलदार के हमले की सोलवीं घटना है जिस क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है पुलिस और वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है और नरभक्षी गुलदार को चिन्हित करने के प्रयास कर रही है।

गुलदार के हमले में मारे गए युवक का नाम सुनील पुत्र खेम सिंह है जो कि रायवाला गांव का ही निवासी है जो आज सुबह 6:00 बजे करीब जंगल में शौच के लिए गया था बीते 1 महीने में गुलदार के हमले की है तीसरी घटना है जिसमें वन विभाग जिसमें वन विभाग कुछ भी करने में नाकाम रहा है