प्रेमी अब भी फरार

0
709

घर से भागने की योजना बनाने के बाद परिजनों को जहर देने की घटना का आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने युवती से पूछताछ करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में युवती के ताऊ ने प्रेमी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चिकित्सकों  द्वारा तीन लोगों का अभी भी उपचार किया जा रहा है, जबकि दो लोगों की छुट्टी कर दी है।

रविवार को मोहल्ला चैहानान निवासी राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करा कर कहा था कि शनिवार की साय सात बजे मौहल्ला जोशियान निवासी मुनेश जोशी पुत्र भोलू जोशी उनके मकान की छत पर आया था। उसने उसकी भतीजी को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फास लिया और उसे जहर देकर कहा कि यह नींद की गोलिया पिसी हुई हैं इन्हें कोल्ड ड्रिंक अथवा चाय में डालकर अपने परिवार के सभी सदस्यों को पिला देना। कुछ समय बाद वह सब सो जाएंगे और हम भाग जाएंगे। आठ माह पूर्व भी वह उसकी भतीजी को भगाकर ले गया था। उस समय परिवार की इज्जत के कारण उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की थी। मुनेश जोशी के जाने के बाद उसकी भतीजी ने दादी जयवती 80, पिता डालीराम 50, माता सरला देवी 45, भाई जितेंद्र 15, मनोज 13 वर्ष को कोल्ड ड्रिंक में उसका दिया हुआ सफेद पाउडर मिलाकर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उपचार कर रहे डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि किशोरी के भाई जितेंद्र कश्यप एवं मनोज कश्यप को छुट्टी दे दी गई है, लेकिन डालीराम, सरला देवी और जयवती को उपचाराधीन रखा गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। सीओ राजेश भट्ट ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। जाच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।