वीरनारियां मिली राष्ट्रपति से

0
651

तीन कुमाऊं, पिथौरागढ़ के परिवार की 16 वीर नारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस अवसर पर देश के लिए शहादत देने वाले बटालियन के जवानों को नमन किया गया। राष्ट्रपति के रक्षा सलाहकार ने इस अवसर को एतिहासिक बताया।

अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में तीन कुमाऊं, पिथौरागढ़ द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत बटालियन की वीरनारियों के लिए सहयोग यात्रा का आयोजन किया गया है। इस यात्रा के तहत वीरनारियां दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिली। इस अवसर पर राष्ट्रपति के रक्षा सलाहकार मेजर जनरल अनिल खोसला ने इस क्षण को एतिहासिक बताते हुए वीर नारियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान देश के लिए शहादत देने वाले बटालियन के जवानों को भी नमन किया गया। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वीरनारियों ने दिल्ली के एतिहासिक और दर्शनीय स्थल देखे। आगरा भ्रमण के बाद वीरनारियों को हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।