नैतिकता के आधार पर दें मेयर और विधायक इस्तीफाःसेहगल

0
677

काशीपुर, विकास से पिछड रही औघोगिक राजधानी काशीपुर में कांग्रेसी जमकर गरजे, कांग्रेसिंयों ने भाजपा पर आरोप लगाया कि विकास के दावे करने वाली भाजपा ने जनता के साथ छलावा किया है, सडकों की बदहाली जहां आम जनता को त्रस्त कर रही है वहीं जिला बनाने के नाम पर जनता के साथ लम्बे समय से भाजपा के विधायक छलावा करते आ रहे हैं।

सांसद विधायक और मेयर भाजपा के होने के बावजूद शहर में तमाम समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने काशीपुर के एमपी चौक पर भाजपा विधायक और मेयर के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया, साथ ही विधायक और मेयर के पुतले भी फूंके। धरने के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा की मेयर बनने के बाद शहर की हालत बद से बदतर हो चुकी है। टूटी सड़कें, जर्जर नालियां, प्लॉटों में भरी गंदगी, निगम की सीमा में आने वाले सरकारी खंभों पर लाइट न होना भाजपा महापौर के चुनावी वादों की पोल खोल रहे हैं।

उन्होंने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार बार से विधायक रहे चीमा जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड कर रहे हैं, चुनाव में जनता से जो वायदे किये गये थे आज कोई भी वायदा उनके द्वारा पुरा नहीं किया गया है और अब अपनी ही सरकार में वो उपेक्षित है, जबकि काशीपुर जिला बनाना उनकी प्राथमिकताओं में था लेकिन अब केन्द्र और राज्य में भाजपा की ही सरकार होने के बाद बी जिले का मुद्दा उनकी प्राथमिकता से गायब हो चुका है, एसे में जनता के साथ उनके द्वारा किया गया वायदा पुरा ना करने पर उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।