ट्रेकिंग दल का सदस्य मिला सकुशल

0
629

गोपेश्वर। दिल्ली से आया 20 सदस्यीय एक दल विकास खंड देवाल के लोहाजंग-ब्रहमताल से आगे ट्रेकिंग पर गया था। गुरुवार की रात्रि सभी सदस्य कैंप स्थल पहुंच गए, लेकिन अमन अग्रवाल नहीं लौटा। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने उसकी खोज में सर्च शुरू किया। आखिरकार शुक्रवार को रंतगांव थराली के पास युवक सकुशल मिल गया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, रिनाॅक एडवेंचर ट्रेकिंग एजेंसी दिल्ली के माध्यम से 20 लोगों का एक दल 26 दिसम्बर को देवाल विकास खंड के लोहाजंग-ब्रह्मताल के ट्रेक पर निकला था। गुरुवार को सभी साथी बेस कैंप पहुंच गए, लेकिन एक सदस्य अमन अग्रवाल नहीं पहुंचा। इसकी सूचना दल के सदस्यों ने पुलिस को दी। थाना थराली प्रभारी शशि भूषण जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ व वन विभाग की एक टीम बनायी गई। अंतत: शुक्रवार को इस टीम ने गुमशुदा ट्रेकर को सर्च कर लिया। अमन बहुत थक गया था। वह दल के साथ और आगे नहीं चल सका। फिलहाल, उसे शुक्रवार को थराली के रतगांव में सकुशल खोज निकाला गया।