पैसों के लिये बेची गई नाबालिक, पुलिस ने किया रिहा

0
817

थाना कालसी में सूचना मिली कि 13 वर्ष की नाबालिक को कोई भागा कर ले गया है । पुलिस अधीक्षक देहात ने नाबालिक युवती की बरामदगी व अज्ञात अभियुक्त की तलाश के लिये  थानाध्यक्ष कालसी के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम द्वारा सर्विलांस् के माध्यम से पता लगाया गया कि पुत्री बडौत के सरुरपुर गांव में मोनू के घऱ पर है। तुरन्त टीम द्वारा देहरादून से रवाना होकर बडौत, पहुंची एवं युवती को बरामद किया गया जबकि अभियुक्त भाग गये ।

पुलिस द्वारा युवती को कालसी लाकर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, युवती ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिये कि उसके गांव की सपना नाम की महिला व उसका पति हरेन्द्र उसे बिस्सू मेले से ले गये थे। और बडौत के सरुरपुर के मोनू के हवाले कर दिया इसकी एवज में सपना ने मोनू से पैसे लिये। युवती के बयानों से पता चला कि युवती को सपना व उसके पति हरेन्द्र ने बहला फुसलाकर ले जाकर मोनू को बेच दिया।

पूछताछ पर अभियुक्ता सपना  द्वारा बताया गया कि मोनू रिश्ते में मेरा देवर लगता है जिसकी की कही शादी नहीं हो रही थी। उसने मुझे कहा कि आप जौनसार के रहने वाले हो मेरी भी वही से शादी करवा दो। तब मैने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही गांव की मोनिका को बिस्सू मेले  से अपने साथ बहला फुसलाकर ले जाकर मोनू से पैसे लेकर मोनिका को मोनू को दे दिया। दोनों अभियुक्तों को नाबालिक लड़की को धन के लालच में बहला फुसलाकर भगा ले जाकर बेचने पर धारा 363/366ए/120बी/370 आईपीसी का अपराध एवं मोनू कुमार द्वारा नाबालिक लड़की को खरीदकर अपने पास रखना एवं बलात्संग करना धारा 363/366A/376 आईपीसी व ¾ पोक्सो एक्ट  का अपराध किया गया है।