अब उत्तराखंड के शिक्षक पहनेंगे ग्रे पैंट-आसमानी शर्ट

0
736

शिक्षकों ने स्वैच्छिक ड्रेस कोड को लेकर रुचि नहीं दिखाई तो आखिरकार विभाग ने ही शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया। विभाग के ड्रेस कोड के अनुसार एक अगस्त से प्रदेश के तमाम स्कूली शिक्षक सिल्वर ग्रे पैंट और गहरे आसमानी रंग की शर्ट में स्कूल पहुंचेंगे। इसी तरह महिला शिक्षकों के लिए गहरी आसमानी रंग साड़ी या शूट सलवार पहनकर स्कूल आना होगा। इतना ही नहीं खुद शिक्षा मंत्री भी बैठकों में इसी ड्रेस कोड में शामिल होंगे।

राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की पहल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने की है। इसको लेकर शिक्षकों ने हल्का विरोध भी रहा। हालांकि, पूर्व में विभाग ने शिक्षकों को छूट प्रदान की थी कि वे अपनी इच्छा से ड्रेस कोड तैयार कर विभाग को अवगत करा दें। लेकिन, शिक्षकों ने इसमें रुचि नहीं ली और निर्धारित तिथि तक शिक्षकों की ओर से विभाग को कोई सुझाव प्राप्त नहीं हुआ। शिक्षा महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने शुक्रवार को अपर निदेशक कुमाऊं व गढ़वाल मंडल को जारी निर्देश में कहा कि शिक्षक संगठनों की ओर से इस मामले में कोई जानकारी नहीं आने के चलते विभाग ने खुद ड्रेस कोड तय कर दिया है। इसका अनुपालन एक अगस्त से सुनिश्चचित करें।