दीपावली पर कुमांऊ को नई ट्रेन का तोहफा

0
1041

टनकपुरः दीपावली पर कुमांऊ के लोगों को रेलवे का बडा तोहफा मिलने जा रहा है, अब पहाड का रास्ता कम करने के लिए टनकपुर से मझौला तक चल रहे ब्रॉड गेज रेल लाइन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे विभाग की मानें तो दीपावली पर लोगों को नई ट्रेन की सौगात मिल सकती है।

वर्ष 2016 जून माह में टनकपुर से पीलीभीत तक ब्रॉड गेज करने का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसके चलते टनकपुर-पीलीभीत रेल सेवा बंद हो गई थी। पीलीभीत से मझौला तक रेल सेवा शुरू हो चुकी है, जबकि टनकपुर से मझौला तक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि टनकपुर में दो प्लेटफार्म बनाएं जा रहे हैं। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए ओवर ब्रिज का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि रेल सेवा शुरू होने से पूर्व ही फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा यात्री शेड बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें 100 से अधिक यात्री बैठ सकते है। यात्रियों के लिए डोरमेट्री सुविधा दी जाएगी, जिसे बनाने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन यार्ड में पांच लाइन बिछाई गई है। वहीं ट्रेन को धोने के लिए वॉशिंग पिट का भी निर्माण कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल टनकपुर से शुरू में पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी, जो बरेली, पीलीभीत, कासगंज तक जाएगी। वाशिंग पिट बनने के बाद टनकपुर से लंबी रेल यात्रा शुरू कर दी जाएगी। वाशिंग यार्ड बनने में अभी करीब एक वर्ष का समय लगेगा। दीपावली पर ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है।