अक्षय की नई फिल्म की नई हीरोइन निकिता

0
662

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्मों की लिस्ट देखें, तो उनके साथ हर फिल्म में नई हीरोइन रही है। आने वाली फिल्म गोल्ड में उनके साथ नागिन फेम टीवी हीरोइन मौनी राय फिल्मी परदे पर होंगी। इसी फिल्म से एक और टीवी हीरोइन को बड़े परदे पर लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, ड्रीम गर्ल शो की हीरोइन निकिता दत्ता को गोल्ड में ब्रेक मिल रहा है।

निकिता इन दिनों जैयद खान के शो ‘हासिल’ में काम कर रही हैं। गोल्ड को लेकर कहा जा रहा है कि निकिता दत्ता की जोड़ी इस फिल्म में सनी कौशल के साथ होगी, लेकिन कुछ अहम सीन अक्षय कुमार के साथ भी होंगे। फरहान अख्तर की कंपनी में बन रही गोल्ड 50 के दशक में लगातार तीन बार ओलंपिक खेलों में हाकी का गोल्ड मैडल जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान बलबीर सिंह की जिंदगी पर है। इसका निर्देशन रीमा कातगी कर रही हैं, जो आमिर खान की फिल्म तलाश का निर्देशन कर चुकी हैं।

ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी। टायलेट एक प्रेमकथा के बाद अक्षय कुमार की रिलीज होने वाली अगली फिल्म पैडमैन अगले साल 26 जनवरी पर रिलीज होगी।