पार्क प्रशासन के नोटिस से सकते में वन गुर्जर

0
712
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में वर्षों से रह रहे वन गुर्जरों को पार्क प्रशासन ने पार्क खाली करने के लिये नोटिस जारी कर दिए है  जिसको लेकर वन गुर्जरों ने गोरी रेंज मे प्रदर्शन किया और वन विभाग को ज्ञापन सौंपा।राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज के कुणाल चोट में सालों से रह रहे वन गुर्जर अपनी विस्थापन की राह देख रहे हैं लेकिन पार्क प्रशासन इन लोगों को विस्थापन प्रतिक्रिया के तहत विस्थापित नहीं कर पा रहा है जिसके चलते वन गुजरों के छोटे से परिवारों में पार्क प्रशासन के प्रति रोष हैं। वन गुर्जरों का कहना है कि हमारे 70 परिवारों का विस्थापन अभी तक नहीं हो पाया है हम सरकार से लगातार विस्थापन की मांग कर रहे हैं लेकिन पार्क प्रशासन नीति का पालन ना करते हुए यहां से बचे परिवारों को बाहर निकालने की साजिश रच रहा है।जिसके चलते इन्हें पार्क खाली कराने के नोटिस थमा दिए गए हैं। जिसके विरोध में वन गुर्जरों ने गौहरी रेंज कार्यालय में प्रदर्शन कर विभाग को ज्ञापन सौंपा हैं।
unnamed (5)
वही पार्क प्रशासन का कहना है कि विस्थापन की प्रतिक्रिया पार्क प्रशासन द्वारा समय पर ही कर दी गई थी लेकिन लगातार वन गुर्जरों के परिवारों की आबादी बढ़ने पर लगी है बावजूद इसके सभी को  जमीन उपलब्ध करा दी गई है लेकिन यह लोग पार्क की जमीन खाली करने को तैयार नहीं है जिसके चलते पार्क प्रशासन ने इनको डेरे खाली करने के नोटिस दिए हैं। गुज्जरों के और पार्क प्रशासन के बीच हमेशा से ही विस्थापन को लेकर आपसी खींचातानी चली आ रही है। एक तरफ वन विभाग का कहना है कि गुर्जरों को पार्क प्रशासन ने भूमि आवंटित कर दी है लेकिन यह गुज्जर वहां ना रहकर पार्क की भूमि खाली नहीं करना चाहते जिसको लेकर दोनों पक्षों में लगातार मतभेद बना रहता है। अब देखना यह होगा कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन कितनी जल्दी पार्क से इन गुर्जरों को विस्थापित कर पाता है।