स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारी लगाएंगे पकवानों के स्टॉल

0
565

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीजी कॉलेज,उत्तरकाशी के आॅडिटोरियम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का पकवान बनाकर स्टॉल के माध्यम से बिक्री करेंगे। संकलित धनराशि को कुपोषित बच्चों के कल्याण के लिए दिया जाएगा। डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तैयारियों को लेकर जिला सभागार में बैठक लेते हुए डीएम ने कहा कि खाद्य व्यंजनों की बिक्री में जिन अधिकारियों की टीम द्वारा सर्वाधिक आय अर्जित की जाएगी, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को टीम बनाने के लिए निर्देश ‌दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को स्वर्ण एवं रजत पदक दिया जाएगा। स्वर्ण व रजत पदक के लिए दो जिला स्तरीय अधिकारी, दो कार्यालय कर्मचारी व दैवीय आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को कर्मियों को दिया जाएगा। इसमें बीआरओ, आईटीबीपी एवं आर्मी को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त प्रातः 7:30 बजे जनपद के स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
नगर पालिका व जिला पंचायत को स्थानीय उत्पाद से बने मिष्ठान वितरण करने को निर्देश दिया। जबकि प्रातः नौ बजे समस्त स्कूल, सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में सक्षम अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और 9:30 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार डुण्डा को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को आयोजित कार्यक्रम में सम्मान के साथ लाया जाएगा व कार्यक्रम समापन के बाद सम्मान के साथ घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरेला कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करें। जिसमें अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाएं।