एक शिक्षिका के सहारे संचालित हो रहा स्कूल

0
714

विकासनगर। प्रखंड के रुद्रपुर संकुल अंतर्गत दूरस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़वा में 22 नौनिहालों का भविष्य एक शिक्षिका के सहारे संवारा जा रहा है, जबकि विद्यालय को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। ऐसे में शिक्षिका के प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने व अवकाश पर रहने से नौनिहालों की परीक्षा की तैयारी पर प्रभाव पड़ रहा है।

शुक्रवार को ग्रामीण अभिभावकों ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक तैनात करने की मांग की है। ग्राम प्रधान सुमनलता ने बीईओ को बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र का विद्यालय होने के चलते नौनिहालों के शिक्षा ग्रहण करने का अन्य कोई साधन नहीं है। विद्यालय में एक ही शिक्षक की तैनाती होने से पांच कक्षाओं के संचालन में परेशानी आ रही है। इसके साथ शिक्षिका प्रशासनिक कार्यों के चलते विभागीय कार्यालयों में भी जाना पड़ता है। जबकि विद्यालय में भी दस्तावेजी कार्य के साथ ही एमडीएम संबंधी कार्य भी निपटाने होते हैं। ऐसे में शिक्षिका पूरा समय शिक्षण के लिए नहीं दे पा रही है। इस वर्ष नवंबर माह में होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए भी विद्यालय का चयन हुआ है। ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत 22 नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की जानी जरूरी है। उन्होनें बीईओ से नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय में शिक्षक तैनात करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में कला, मनोज, प्रेमपाल, सुरेश कुमार, सीमा, सुमित्रा, विनोद, प्रवीन, बबीता, सुरेंद्र, सत्यपाल सिंह आदि शामिल रहे।