जनसुनवाई : स्वच्छता, पेयजल व अतिक्रमण से जुड़े मामले दर्ज

0
836
public problem hearing stage dehradun dm

देहरादून। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने जिले के विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए आवेदन में अधिकतर कूड़ा उठान, शहर में स्वच्छता, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण जमीन से जुड़े विवाद, पेयजल, विद्युत, छोटे-छोटे निर्माण कार्य से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी को डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस दौरान कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुए।
नेहरूग्राम की महिलाओं द्वारा शिकायत की गयी कि बरसात के समय में नाले में अत्यधिक पानी का बहाव होने के कारण उसे पार करने का जोखिम रहता है और उन्होने समय से इसके उपर पुलिया निर्माण करने का आग्रह किया। बहुत से फरियादी समाज कल्याण से पेंशन, छात्रवृत्ति की शिकायतें तथा उप जिलाधिकारी सदर, लो.नि.वि, नगर निगम, पेयजल इत्यादि विभागों से सम्बन्धित अधिकतर शिकायतें संज्ञान में आयी।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात जिला योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और कम व्यय प्रतिशत्ता वाले विभागों को फटकार लगाते हुए शीघ्रता से व्यय की प्रगति बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुरानी देनदारी का शीघ्रता से भुगतान करने तथा नये बजट से व्यय प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अगली जिला योजना की बैठक की तैयारी हेतु सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर पर्याप्त होमवर्क करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत, परियोजना प्रबन्धक डीआरडीए राजेन्द्र रावत, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी सहित जनपद के अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे।