हर ज़िले में तैनात होगी Quick Response Team: अशोक कुमार

0
732

देहरादून। शुक्रवार को अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था द्वारा रेन्ज कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक ली गयी।

जिसमें कुछ आवश्यक बातों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर निर्देश दिये गयेः

  • पर्वतीय जनपदों में हिल पेट्रोल यूनिट का जल्द गठन करने के निर्देश दिये गये, जिनका मुंख्य काम स्ट्रीट क्राईम के साथ ही सड़क हादसे होने पर तत्काल पीडितों को मौके पर First Aid देकर निकटतम अस्पताल में उपचार उपलब्ध कराना होगा। साथ ही यातायात मार्गों में तैनात रहे कर यातायात व्यवस्था का कार्य भी करेंगे। हिल पेट्रोल यूनिट में तैनात पुलिस कर्मियों को आपदा उपकरणों से सुज्जित करने के साथ ही आधुनिक ट्रेनिंग के साथ ही आधुनिक उपकरणों से लैस कर तैनात किया जायेगा।
  • सभी जनपदप्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने जनपदों में नेशनल हाईवे में स्थापित थानों/चौकी में प्रशिक्षित आपदा प्रंबधन टीम जोकि आपदा उपकरणों से लैस हो,तैनात करने के निर्देश दिये गये।
  • यात्रा सीजन में टूरिस्ट्र पुलिस(Tourist Police) चार-धाम यात्रा मार्गों मे तैनात किये जाते है,जो एच्छुक पुलिस कर्मियों की सूची तत्काल मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ताकि समय से टूरिस्ट्र पुलिस कर्मियों को तीन दिवासीय कार्यशाला आयोजित कर टूरिस्ट्र पुलिस कर्मियों ट्रेंनिग देकर समय से तैनात कर सकें। साथ ही यात्रा सीजन से पहले प्रत्येक जनपद प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में टूरिस्ट्र पुलिस कर्मियों की तैनाती के मुंख्य-मुंख्य स्थानों जैसे- रेलवे स्ट्रेशनों, बस अड्डों को चिन्हित करने के साथ ही समय से टूरिस्ट्र पुलिस बूथों को स्थापित करने के निर्देश दिये गये।
  • हर जिले में क्यू0आर0टी (Quick Response Team) को तैनात करने के निर्देश दिये गये। क्यू0आर0टीम में प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को विशेष कर जो कमांडो कोर्स करे हुये कर्मियो को तैनात करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक क्राईम हरिद्रार, पुलिस अधीक्षक चमौली, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, पुलिस अधीक्षक टिहरी, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के साथ ही मनीषा नेगी मीडिया प्रभारी,विध्यभूषण नेगी पेशागार पुलिस उपमहानिरीक्षक ,खिलानन्द चिलकोटी,गोपनीय सहायक पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र आदि अधिकारी मौजूद रहेl