तहसील दिवस पर हुई विधायक-मजिस्ट्रेट के बीच नोकझोंक

0
641

रुड़की। रुड़की नगर निगम सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान प्रचार प्रसार की कमी के कारण जनता उम्मीद के अनुरूप नही पहुंची। तहसील दिवस में कुल 31 समस्याएं पहुंची जिसमें आठ का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जनता की कमी के कारण मंच पर बैठे आला अधिकारी बगलें झांकते नजर आए। प्रधुमन सिंह पोसवाल ने बताया कि समस्याओं का निस्तारण करने वाले इस जनता दरबार की कोई सूचना तक नहीं थी। वहीं, तहसील दिवस में पहुंचे विधायक फुरकान अहमद की ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नितिका खण्डेलवाल से नोंक झोंक हो गई। दरअसल विधायक कलियर मेला क्षेत्र से अतिक्रमण में हटाये गए दुकानदारों का पक्ष लेकर पहुंचे थे, जिसको लेकर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि केवल अवैध दुकाने हटाई गई हैं और अतिक्रमणकारियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। बाद में दोनों के बीच बहस बढ़ती देख चकबंदी अधिकारी दीवान सिंह नेगी को बीच मे आना पड़ा औऱ मामला शांत हुआ।