ऋषिकेश में चल रहे इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल की वजह से देश-विदेश से हज़ारों लोग ऋ,केश की तरफ रुख कर रहे हैं।और अगर ऋषिकेश की बात कर रहे हैं तो यहां होने वाले दूसरे एंडवेंचर के बारे में कैसे भूल सकते हैं।राफ्टिंग,पैराग्लाइडिंग,कैंपिंग और दूसरे गेम्स के लिए ऋषिकेश एकदम सटीक है।दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर ऋषिकेश आजकल युवाओं के लिए शहर की भागदौड़ से छुट्टी लेकर पहाड़ों में समय बिताने का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषिकेश में कुछ बेहतरीन फूड आउटलेट भी है जो आपकी यात्रा को और भी मज़ेदार बना देंगे।
ऐसे ही कुछ आउटलेट के बारे में हम आपको आज बताऐंगे।
प्योर सोल कैफे एंड ऑर्गेनिक किचनः साल 2016 से शुरु हुए इस कैफे में आपको प्योर वेजिटेरियन इंडियन आर्गेनिक खाना सर्व किया जाएगा।साथ ही अलग-अलग तरह की क्यूजिन आपको एक जगह पर मिलेगा।महंगाई के इस दौर में दो लोग यहां पर 500 रुपये में खा सकते है।तो अगर आप ऋषिकेश जाकर इंडियन खाना खाने की चाह रखते हैं तो प्योर सोल कैफे जरुर जाएं और इंडियन फूड के साथ ऋषिकेश की वादियों में खो जाएं।
रमाना गार्डेन आर्गेनिक कैफेः आजकल के युवा स्वास्थ को लेकर बहुत ही ज्यादा जागरुक हो गए हैं और सफर के दौरान भी बेहतरीन और आर्गेनिक खाना खाने की चाह रखते हैं और अगर आप भी उनमे से हैं तो यह जगह आपके लिए है।रमाना गार्डेन में आपको शुद्ध आर्गेनिक खाना,सलाद और तरह-तरह के डिश मिलेंगे।ना केवल भारतीयों को बल्कि विदेशियों को भी रमाना कैफे का खाना काफी पसंद है।आए दिन अलग-अलग देशों से आए लोग ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर के लिए रमाना कैफे को चुनते हैं और यहां के वातावरण और खाने का लुत्फ उठाते हैं।
ऱॉयल कैफेः अगर आप ईटैलियन फूड का शौक रखते हैं तो यह जग आपके लिए हैं।गंगा किनारे बसा यह कैफे अपने व्यू और खाने की वजह से लोगों की पहली पसंद है।दूर-दराज से आए टूरिस्ट रॉयल कैफे को अपने खाने के डेस्टिनेशन की तरह चुनते हैं और यहां के वातावरण के साथ खाने को इंन्जॉय करते हैं।यहां के काम करने वालों का कहना है जो एक बार हमारा खाना खा लेता है वह बार-बार आता है।खाने के साथ-साथ यहां लाइव म्यूजिक भी है जिसकी वजह से हर उम्र के लोग इस कैफे को पसंद करते हैं।
फ्रीडम गंगा कैफे: लक्ष्मण झूला ऋषिकेश पर स्थित यह कैफे गंगा के किनारे बसा हुआ है।मल्टी क्यूजिन सर्व करने वाला यह कैफे हर तरह के लोगों की पहली पसंद है।अपने खाने के साथ लाइव म्यूजिक की वजह से भी फ्रीडम कैफे मशहूर है।ना केवल आसपास के लोग बल्कि बहुत से विदेशी भी यहां बैठ कर खाना इंन्जॉय करते है।गंगा के तट पर बना यह कैफे नाम की तरह ही लोगों को आज़ादी का एहसास दिलाता है।तो अगली बार जब आप लक्ष्मण झूला की तरफ जाएं तो फ्रीडम कैफे की कोल्ड कॉफी जरुर पियें।
अर्बन सिप कैफेः ऋषिकेश जाने वालों के लिए सबसे खास है परर्माथ की संध्या आरती और अर्बन सिप आपको आरती स्थल के पास ही स्थित हैं। देशी-विदेशी सभी की पहली पसंद अर्बन सिप लोगों के लिए एक बेहतरीन फूड आउटलेट हैं।ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर सब अर्बन सिप देता है।अलग-अलग वैरायटी की कॉफी,पनीर के आइटम और हनी लेमन टी यहां सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।ऋषिकेश के सबसे शांत इलाके स्वर्गाश्राम में अर्बन सिप लोगो को एक नई ताजगी से भर देता है।