देहरादून में क्वीन बेटन रिले आयोजन पर रूट डायवर्ट प्लान

0
700

बैटन का रूट – पुलिस लाईन ग्राउण्ड से गेट नम्बर 1 से नेगी तिराहा से गुरुनानक चौक से बन्नू स्कूल चौक से गेट न.2 से पुलिस लाइन ग्राउण्ड।

समय :- साँय 4:00 बजे से।

कुल दूरी : – 2 किमी , उक्त मार्ग पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा।

बैटन पुलिस लाइन, देहरादून पहुंचने से आधे घंटे पूर्व नीचे गये डाइवर्ट प्लान लागू किया जाएगा:

धर्मपुर से रेस कोर्स की तरफ किसी भी प्रकार का कोई यातायात नहीं आएगा। सम्पूर्ण यातायात आराघर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

धोबी घाट से नेगी तिराहे की तरफ कोई यातायात नहीं जाएगा। सम्पूर्ण यातायात धर्मपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

अग्रवाल बेकरी से कोई भी यातायात गुरूनानक चौक, रेस कोर्स की तरफ नहीं जाएगा।

कम्पानी मार्केट तिराहा से कोई भी यातायात, पुलिस लाइन की तरफ नहीं जाएगा।

शूरी चौक से कोई भी यातायात बन्नू स्कूल की तरफ नहीं जाएगा।

रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को त्यागी रोड से प्रिंस चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा तथा चन्दन नगर चौक से आने वाले यातायात को हरिद्वार रोड छप्पन भोग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

रेस कोर्स चौक से आने वाले यातायात को पीएनबी या शूरी चौक से कम्पानी मार्केट तिराहा होते हुए आराघर टी जंक्शन की ओर भेजा जाएगा।

बैरियर प्वाइन्ट :-

1- धर्मपुर
2- धोबी घाट तिराहा
3- नेगी तिराहा
4- गुरूनानक चौक
5- अग्रवाल बैकरी
6- कम्पानी मार्कट तिराहा
7- शूरी चौक
8- बन्नू स्कूल चौक
9- अभिनन्दन होटल चौक
10- चन्दन नगर चौक
11- पीएनबी रेस कोर्स
12- पुलिस लाइन गेट न. 1, 2 व 3

पार्किग व्यवस्था:-

वीआईपी / उच्चाधिकारी पार्किग – शहीद स्मारक ग्राउण्ड, पुलिस लाइन देहरादून; अन्य पार्किग – गुरूनानक ग्राउण्ड।