यात्री बनकर हैलीपेड पंहुचे रूद्रप्रयाग डीएम, टिकट कालाबाजारी को पकड़ा रंगे हाथ

0
1225

केदारनाथ यात्रा में इस साल श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है पर जब रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश गिल्डियाल स्वयं यात्री बनकर केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए हवाई टिकट खरीदने के लिए हेली कंपनियों के एजेंट्स के पास पहुँचे, तो उन्हें अंत में ट्रेवल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी पड़ गई। जी हाँ, दरअसल मामला कुछ यूँ है कि हेली कंपनियों द्वारा यात्रियों के साथ की जा रही लूट का सच जानने के लिए जिलाधिकारी यात्री बनकर हेलिपैड पहुँचे थे।

वहाँ पहुँचने पर उन्हें हवाई टिकट की कालाबाजारी का प्रमाण मिला उन्होंने देखा कि कुछ यात्रियों से ज्यादा पैसे वसूल कर उन्हें पहले भेजा जा रहा था जबकि जिन यात्रियों ने पहले से ऑनलाइन टिकट खरीद रखी थी उन्हें बाद में भेजा जा रहा था यह सब कुछ डीएम अपने आंखो से देख रहे थे। डीएम ने इसके बाद ऑनलाईन टिकट बुकिंग वालो को पहले यात्रा मुहैया कराने के आदेश दिया अौर हेली कम्पनी पर कार्यवाही करने के भी आदेश दिऐ, उन्होनें कहा कि हेली कम्पनियों के काम पर नजर रखी जाऐगी ओर पकड़े जाने पर उनका लाईसेंस रद कर दिया जाएगा।