रेस 3 में सलमान की एंट्री

0
601

अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी ‘रेस’ की पहली और दूसरी कड़ी के बाद इस फिल्म की तीसरी कड़ी को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं। ‘रेस 3’ को लेकर ये चर्चा तो सही साबित हुई कि सलमान खान इसमें काम करेंगे, लेकिन हैरानी की बात ये है कि निर्देशन से अब्बास-मस्तान का पत्ता साफ हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, अब्बास मस्तान की जगह ‘रेस 3’ का निर्देशन रिमो डिसूजा करेंगे, जो सलमान के साथ एक और अनाम फिल्म बना रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस साल मार्च में रिलीज हुई अब्बास-मस्तान की जोड़ी की फिल्म ‘मशीन’ के बाक्स आफिस पर चारो खाने चित्त होने के बाद सलमान ने उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया। सूत्र बताते हैं कि’ ट्यूब लाइट’ के बाद अपने कैरिअर की खातिर सलमान एक बार फिर मसाला फिल्मों का रुख करने का फैसला कर चुके हैं। इसी कड़ी में रेस 3, दबंग 3 और डेविड धवन की नई फिल्म में सलमान का काम करना तय माना जा रहा है।

अभी इस सवाल का जवाब नहीं मिला है कि रेस की दोनों कड़ियों में काम करने वाले सैफ अली खान क्या इस बार सलमान के साथ होंगे या उनका पत्ता भी साफ हो जाएगा या सैफ खुद इस फिल्म से अलग हो जाएंगे। रेस की पहली कड़ी में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु कैटरीना कैफ और अनिल कपूर की मुख्य भूमिकाएं थीं, जबकि रेस 2 में सैफ के साथ दीपिका पादुकोण, जान अब्राहम और जैक्लीन फर्नाडिज की प्रमुख भूमिकाएं थीं।