‘सर्व धर्म सम्भाव’ पर आधारित होगा गुरु गोविन्द सिंह के जीवन से जुड़ा कार्यक्रम

0
1229

(रुद्रपुर) गुरु गोविन्द सिंह के जीवन पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की ओर से 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ खैरवाल ने बताया कि,” प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गुरु गोविन्द सिंह के जीवन पर आधारित विशेष कार्यक्रम 15 फरवरी को नानकमत्ता गुरुद्वारा परिसर कार सेवा डेरा में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का थीम ‘सर्वधर्म सम्भाव’ है। कार्यक्रम में सिख समुदाय के अलावा विभिन्न जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोग भी शामिल होंगे । भव्य कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंच सकें।”

उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ सदानन्द दाते से कहा कि वे कार्यक्रम स्थल के आसपास व्यापक संख्या में पुलिस बल रखें तथा सुरक्षा के सभी इंतजाम समय से कर लिए जाएं ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न होने पाए।

बैठक में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि, “प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविन्द सिंह के जीवन पर आधारित यह कार्यक्रम निश्चय ही प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में सर्वधर्म की झलक भी देखने को मिलेगी। वहीं गुरु गोविन्द सिंह की शिक्षा एवं उपदेशों का प्रचार भी जनता के बीच होगा।” 

विधायक डाॅ प्रेम सिंह राणा ने बताया कि, 22 दिसम्बर 1666 को जन्मे सिखों के गुरु गुरुगोविन्द सिंह ने समाज को बलिदान, त्याग व देश प्रेम का रास्ता दिखाया था। ऐसे में गुरु गोविन्द सिंह के आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन अनुकरणीय है।”