कंटेनर के पीछे लटकी लाश देख फैली सनसनी

0
594

विकासनगर। थाना सहसपुर के सेलाकुईं में कंटेनर के पीछे लटकी लाश को देखकर सनसनी फैल गई। देहरादून-पांवटा हाइवे पर लोगों ने कंटेनग के पीछे लटकी लाश देखकर कंटेनगर रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लाश को कंटेनर से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। मृतक के भाई ने तीन लोगों पर शक जाहिर करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात पहलवान ट्रांसपोर्ट का कंटेनर जब सेलाकुई में देहरादून पांवटा हाइवे पर आया तो लोगों में कंटेनर के पीछे लाश लटकी देखी। लोगों ने शोर मचाकर कंटेनर को रुकवाया। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज गिरीश नेगी मौके पर पहुंचे और लाश उतरवाकर उसकी शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त आदेश पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम दरियापुर थाना ककरोली जिला मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया। लाश के गले में रस्सी बंधी हुई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में आया कि मृतक आदेश भी पहलवान ट्रांसपोर्ट सेलाकुई का ही चालक था। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने रात में शव मोर्चरी में रखवाया। गले में रस्सी बंधी होने से गला घोटकर हत्या की आशंका भी जतायी जा रही है। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रविवार शाम मृतक के भाई प्रमोद कुमार ने तीन लोगों पर शक जाहिर करते हुए हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया है। थानाध्यक्ष पंकज देवरानी व चौकी इंचार्ज गिरीश नेगी के अनुसार हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जाएंगे।