देहरादून। साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड एवं आंकिक कर्मचारी संगठन साधन सहकारी समितियों के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 9वें दिन भी जारी रहा। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर परिषद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।
साधन समिति सचिव परिषद की हड़ताल से सहकारिता विभाग के कार्य प्रभावित है। परिषद के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस बीच कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मदन कौशिक और सचिव सहकारिता से बातचीत हुई लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
समिति कर्मचारियों की तीन प्रमुख मांगे है। जिनमें पैक्स कैडर सचिवों को खाली पदों पर आंकिको की पदोन्नति की करने, समितियों के व्यवसाय अनुसार कर्मचारियों का वर्गीकरण कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन लागू करने, समिति कर्मचारियों का जिला कैडर बनवाये जाने शामिल है।
धरना स्थल पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से कैडर सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने और उनका ग्रेड वेतन 2800 रुपये करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगों पर सचिव सहकारिता द्वरा आदेश जारी नहीं किया जाता तबकत घरना स्थल पर डटे रहेंगे।