डीएवी पीजी में गुरुवार को होगा चुनावी महासंग्राम

    0
    612

    राज्य के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज में चुनावी महासंग्राम अंतिम चरणों में हैं। यहां गुरुवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। इसके बाद एक सितम्बर को मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा होगी। इस बार चुनाव में तकरीबन 6500 मतदाता कुल 31 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

    छात्र संख्या के लिहाज से राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ का महासंग्राम गुरुवार को होगा। छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए कुल 31 प्रत्याशी मैदान में हैं और इनके भाग्य का फैसला करेंगे 6500 छात्र-छात्राएं। चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कॉलेज में गुरुवार को सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा। दो बजे तक मतदान स्थल में प्रवेश करने वाले सभी छात्रों को मतदान का मौका दिया जाएगा।
    मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. डीके त्यागी ने जानकारी दी कि मतदान के लिए दो जोन और 20 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से एक जोन और दस बूथ छात्राओं के लिए होंगे, जबकि दूसरे जोन और 10 बूथों पर छात्र मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए केवल पहचानपत्रधारी छात्रों को ही अनुमति दी जाएगी। पहचान पत्रों की जांच के लिए प्रवेश द्वार पर ही स्कैनर लगाया जाएगा। आई कार्ड पर बारकोड की जांच के बाद ही छात्र को वोट देने के लिए प्रवेश दिया गया। अगर किसी के पास से फर्जी आई कार्ड मिला तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस में शिकायत की गई। मतदान में किसी भी फर्जीवाड़े को रोकने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम पुलिस-प्रशासन ने किए हैं।

    इन बूथों पर होगा मतदान, छात्राओं के लिए बूथ प्लान
    बूथ सं. स्थान मतदाता की कक्षा
    बूथ 1— कमरा नं. 1 बीए प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 2— कमरा नं. 4 बीए प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 3— कमरा नं. 101 बीए तृतीय व पांचवा सेमेस्टर
    बूथ 4— कमरा नं. 102 बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 5— कमरा नं. 106 बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 6— कमरा नं. 201 बीकॉम तृतीय
    बूथ 7— कमरा नं. 206 बीकॉम पांचवा सेमेस्टर, एमकॉम प्रथम व तृतीय व एलएलबी
    बूथ 8— पूरन आश्रम कमरा नं. 1 बीएससी प्रथम(पीसीएम), एमएससी व बीएससी आईटी
    बूथ 9— केमिस्ट्री डिपार्टमेंट बीएससी प्रथम(पीएमएस व सीबीजेड) व व्यवसायिक कोर्स
    बूथ 10— केमिस्ट्री गैलेरी 1 बीएससी तृतीय व 5वा सेमेस्टर व एमए सभी छात्राएं

    छात्रों के लिए बूथ प्लान
    बूथ 11— कमरा नं. 20 बीए प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 12— कमरा नं. 23 बीए प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 13— कमरा नं. 24 बीए तृतीय व पांचवा सेमेस्टर
    बूथ 14— फिजिक्स गैलेरी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 15— बोटनी गैलेरी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 16— कमरा नं. 11 बीकॉम तृतीय
    बूथ 17— कमरा नं. 13 बीकॉम 5वा सेमेस्टर, एमकॉम प्रथम व तृतीय व एलएलबी
    बूथ 18— बॉटनी लैब बीएससी प्रथम(पीसीएम), एमएससी व बीएससी आईटी
    बूथ 19— साक्लॉजी डिपार्टमेंट बीएससी प्रथम(पीएमएस व सीबीजेड) व व्यवसायिक कोर्स
    बूथ 20— स्टाफ रूम बीएससी तृतीय व 5वा सेमेस्टर व एमए सभी छात्राएं