राखी बांधने गयी बहन कट गयी चोटी

0
966

भाई की कलाई पर राखी बांधने गयी बहन की रहस्यमय तरीके से चोटी कटने के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है, कुछ लोग हवा का असर बता रहे तो कुछ तंत्रमंत्र का टोटका बताकर अंधविश्वास की ओर जा रहे हैं। जी हां, रहस्यमय तरीके से महिलाओं के बाल काटने और शरीर पर त्रिशूल बनाने की कथित घटनाओं का खौफ लगातार बढता जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में सामने आये कई मामलों के बाद अब उत्तराखण्ड में भी चोटी काटने के मामले सामने आने लगे हैं। काशीपुर के कुण्डेश्वरी में रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए भाई के पास गयी बहन की रात को सोते हुए रहस्यमय तरीके से चोटी कट गयी और महिला बेहोशी की हालत में है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग घर के आंगने में ही सो रहे थे, तभी महिला को एहसास हुआ कि उनके बालों पर कुछ हलचल हो रही है, जिससे वो गबरा गयी और घर के अंदर चली गयी लेकिन घर के अंदर जाते ही वो बेहोश हो गयी।

परिवार के लोगों को जब पता लगा तो उन्होने देखा कि सर के बाल कटे हुए हैं जिससे सभी दंग रह गये, परिवार के लोग इसे बुरी आत्माओ की हवा का असर बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड रहे हैं। फिलहाल परिवार के लोगों में दहशत बनी है और अफवाओं का बाजार भी गर्म है।