रामदेव के बाद स्वामी कैलाशानंद पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म

0
767

योगगुरू स्वामी रामदेव हों या देश के दूसरे संत सभी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बन रही हैं। इन सबके बीच एक और नाम जुड़ा है, वह है हरिद्वार के सिद्ध पीठ दक्षिणेश्वर काली मंदिर के महंत कैलाशानंद महाराज का।

स्वामी कैलाशानंद महाराज की अपनी एक पहचान है। उत्तराखंड ही नहीं देश के दूसरे राज्यों में भी उनके हजारों भक्त हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार मुलायम सिंह यादव परिवार के वो गुरू माने जाते हैं। अब स्वामी कैलाशानंद भी अपने जीवन पर आधारित एक फिल्म में अभिनय करते नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म में स्वामी कैलाशानंद के बचपन से लेकर हरिद्वार के सिद्ध पीठ दक्षिणेश्वर काली मंदिर की गद्दी तक बैठने के सफर को फिल्माया जाएगा। कैलाशानंद महाराज इस फिल्म में गुरू दक्षिणा से लेकर मंदिर में पूजा-पाठ, धर्म-कर्म व गायों की सेवा करते दिखाई देंगे।