मेडिकल स्टोर के ताले टूटे, पैसे चुराये

0
712

काशीपुर में चोर ने मेडिकल स्टोर के ताले तोड़कर गल्ले में रखे करीब ढाई हजार रुपये नकदी साफ कर दी। अंदर लगा लाइट विजन सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश कैद हो गया। आवास विकास निवासी योगेश विशनोई कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव हैं। उनका आवास विकास के गेट पर शिवा मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर है। वह रोजाना की तरह गत रात करीब साढ़े नौ बजे स्टोर बंद कर घर चले गए।

आज सुबह वह मेडिकल स्टोर खोलने पहुंचे तो शटर के ताले टूटे थे, इसे देख उनके होश उड़ गए। दुकान में अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे करीब ढाई हजार रुपये गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

साथ ही मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो रात करीब 2:19 बजे एक नकाबपोश युवक गल्ले से नकदी निकलता दिखा। उसने फुल बाजू की टी-शर्ट व लाइट ब्लू रंग की जींस पहनी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। योगेश ने बताया की करीब तीन वर्ष पहले भी मेडिकल स्टोर में चोरी हुई थी। तब गल्ले से तीन हजार रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक चोर की तलाश की जा रही है।