शीतकालीन सत्र की तैयारियां पांच तक करे लें पूरी : आशीष जोशी

0
939

गोपेश्वर। चमोली जिले के भराडीसैंण में सात दिसम्बर से शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी आशीष जोशी ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पांच दिसम्बर तक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के बैठक में प्रतिभाग न करने को सख्ती से लेते हुए डीएम ने एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने भराडीसैंण स्थित विधायक एवं सीनियर अधिकारियों के आवासों को पूरी सुविधाओं के साथ ठीक करने के साथ ही आवासों के आवंटन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से चिह्नित सभी स्थानों पर बैरिकेटिंग का कार्य पांच दिसम्बर तक पूरा करने तथा अस्थाई कारागार में जेल मैन्युअल के हिसाब से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सत्र के दौरान भराडीसैंण में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डीएम ने डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का स्टाॅक रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। साथ ही सीएचसी गैरसैंण में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्थ रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान आसपास के विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित न हो, इसके लिए विद्यालयों में अस्थाई व्यवस्था करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अति आवश्यकता पड़ने पर ही विद्यालयों को बंद रखा जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, एडीएम ईला गिरि, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम परमानंद राम, एसडीएम केएन गोस्वामी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जंगपांगी आदि मौजूद रहे।