मंत्री से लेकर आम लोगों तक ने लगाई रेल मंत्री से गुहार

0
903

देहरादून स्टेशन लाइन और अन्य मरम्मत के कामों के लिये  करीब करीब एक महीना बंद रहेगा। इसके चलते आम लोग तो परेशान होंगे ही साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों और सरकार के भी माथे पर परेशानी की लकीरें पड़ रही हैं।  गौरतलब है कि देहरादून स्टेसन के विस्तार और मरम्मत के कामों के चलते 17 अप्रैल से 22 मई तक देहरादून स्टेशन न तो कोई ट्रेन आयेगी न ही यहां से चलेगी। सभी ट्रेनें हरिद्वार से चलेंगी और यहीं खत्म होंगी। पर्यटन मंत्री सतपाल माहराज ने कहा है कि उन्होने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है और निवेदन किया है कि हरिद्वार की जगह ट्रेनों के आखिरी स्टेशन को हर्रावाला स्टेशन रखा जाये। इसके पीछे खास कारण है उत्तराखंड में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा सीजन। लाखों की तादाद में लोग चारघाम यात्रा के लिये ट्रेन से उत्तराखंड पहुंचते हैं। एसे में खासतौर पर गंगोत्री और यमुनोत्री आने वाले श्रद्धालुओं और मसूरी, धनौल्टी, चकराता आने वाले पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

वहीं आम लोगों ने भी केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस मामले में ध्यान देने के लिये ट्वीटर के माध्यम से गुहार लगाई जिसके जवाब में मत्री ने संबंधित अधिकारियों को मामले मे ध्यान देने के लिये निर्देशित किया है। वहीं उत्तराखंड होटल एसोसियेशन ने भी राज्य सरकार से इस मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है। एसोसियेशन के अध्यक्ष सनी साहनी का कहना है कि ” उत्तराखंड की अरथव्यवस्था में एक बड़ा हिस्सा पर्यटन का है, ऐसे में अगर पीत पर्यटन सीज़न में पर्यटकों को रेल की सुविधी नहीं मिलेगी तो न केवल इससे सड़क पर वाहनों का दबाव बड़ेगा बल्कि पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।”

बहरहाल अब देखना ये होगा केंद्र सरकार राज्य की मागों के लेकर क्या रुख अपनाती है।