मदन कौशिक ने नगर विकास कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

0
612
नगर विकास विषय पर बैठक लेते हुए नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि 2021 तक 01 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। इस सम्बंध में उन्होंने प्रदेश के 92 अलग-अलग नगर निकायों का लक्ष्य निर्धारित करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि सभी को आवास देना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिये आवश्यक हुआ तो आवास नीति में भी बदलाव लाया जायेगा।
मंत्री मदन कौशिक ने अमृत योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि साॅलिट वेस्ट मैनेजमेंट, ड्रेनेंज व्यवस्था, पेयजल, जल निकासी की व्यवस्था मजबूत की जाय। हरिद्वार नगर के जल भराव की समस्या को दूर करने के लिये 51 करोड़ रूपये की लागत से जल निकासी योजना लायी जायेगी। हरिद्वार में फ्लोटिंग जनसंख्या के आधार पर 14वें वित्त आयोग में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। हरिद्वार में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर वेस्ट क्लेक्शन पर बल दिया। नगरीय लाईटिंग व्यवस्था के लिये एलईडी के खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता लाने के लिये एक नीति लागू करने के लिये कहा गया।