मुख्य मार्ग (जीटीसी से राजभवन) यातायात डायवर्ट प्लान :-
23-24 को राष्ट्रपति के देहरादून दौरे के दौरान जीटीसी से राजभवन तक आवागमन के दौरान विभिन्न स्थानों पर यातायात रोका जा सकता है। परिस्थितियों के अनुसार अल्पसमय के लिये निम्नलिखित रूटों पर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा :-
1- वी.आई.पी. के जीटीसी हैलीपैड पर पहुंचने से 10 मिनट पहले निम्नलिखित स्थानों पर यातायात रोक कर वी.आई.पी. रूट जीरो जोन कर दिया जायेगा:-
## बल्लूपुर कैन्ट से आने वाले यातायात को कैन्टोमेन्ट तिराहे से 200 मी. पूर्व महिन्द्रा ग्राउण्ड के पास रोक दिया जायेगा।
## पोस्ट आॅफिस तिराहे से जीटीसी की ओर जाने वाले यातायात को आकाशगंगा तिराहे से 200 मी. पूर्व रोक दिया जायेगा।
## बीजापुर से सीएसडी तिराहे की ओर जाने वाले यातायात को एम.एच. से 100 मी. पहले रोक दिया जायेगा।
## बिन्दाल से कैन्ट जाने वाले यातायात को किशननगर चौक होते हुए कौलागढ़ की ओर भेजा जायेगा, शेष छूटे हुए वाहनों को बिन्दाल से कैन्ट जाने वाले यातायात को दून कैम्ब्रेयन स्कूल पर रोक दिया जायेगा।
## हाथीबड़कला से राजभवन की ओर जाने वाले यातायात को हाथीबड़कला चैकी पर रोक दिया जायेगा। 2- सीमेंट, गैस, तेल आदि के व अन्य सभी भारी वाहनों का प्रवेश वीआईपी रूट पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
3- वीआईपी रूट पर पड़ने वाले सभी स्कूलों द्वारा अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं/अभिभावकों एवं अध्यापक व अन्य स्टाफ के वाहनों को अपने स्कूल परिसर के अन्दर पार्क करायेगें।
4- वीआईपी कार्यक्रम के दौरान आई.एस.बी.टी, विकासनगर, लालतप्पड, ऋषिकेश की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन देहरादून एवं कन्टेजेन्सी रूट पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
*कन्टेजेन्सी रूट प्लान*
प्लान A (जौलीग्रांट से भूपतवाला हरिद्वार रोड पर यातायात व्यवस्था)
मौसम खराब होने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली से टेकआॅफ होते ही हरिद्वार से देहरादून अथवा ऋषिकेश आने वाला यातायात, चण्डीघाट से चीला मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा शेष यातायात को नेपाली तिराहे से ऋषिकेश की ओर भेजा जायेगा।
## नेपाली तिराहा से भानियावाला तिराहेे के मध्य शेष वाहनों को लालतप्पड़, छिद्दरवाला में सड़क के विपरीत दिशा में एक भाग में रोका जायेगा।
## वीआईपी के जाॅलीग्रान्ट पर पहुंचते ही देहरादून से हरिद्वार की ओर जाने वाले यातायात को लच्छीवाला फ्लाई ओवर से पूर्व तब तक रोका जायेगा, जब तक माजरी चौक पार न कर लें एवं ऋषिकेश से देहरादून आने वाला यातायात एयरपोर्ट तिराहे से 500 मी। पहले रोका जायेगा।
## ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले सवारी वाहनों को मण्डी अथवा आईडीपीएल से बाया चीला मार्ग होकर भेजा जायेगा। तथा शेष स्थानीय वाहनों को श्यामपुर चैकी फाटक से पूर्व तब तक रोक के रखा जायेगा जब तक वीआईपी फ्लीट रायवाला थाना पार न कर जाये। रायवाला से आने वाले स्थानीय वाहनों को रायवाला बाजार 4 लेन पर विपरीत दिशा में एक ओर रोका जायेगा।
प्लान B :- भूपतवाला से राजभवन (हरिद्वार रोड) पर यातायात व्यवस्था
## महामहिम राष्ट्रपति द्वारा यदि कन्टेंजेन्सी के रूप में सड़क मार्ग का प्रयोग किया जाता है तो हरिद्वार से आने वाले समस्त वाहनों को चण्डीघाट से चीला मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा। तथा ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहनों को चीला होते हुए भेजा जायेगा।
## देहरादून शहर क्षेत्र से आने वाले वाहनों को फब्बारा चैक होते हुए 6 न: पुलिया होते हुए थानो मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा। एसओ रायपुर थानों मार्ग पर 1 उ.नि. सहित महत्वपूर्ण प्वाईंटों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करेंगे।
## आई.एस.बी.टी की ओर से आने वाले वाहनों को कारगी चैक से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। दूधली मार्ग पर यातायात को संचालित करने हेतु एसएचओ डोईवाला एवं एसओ क्लेमेण्टाउन अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करेंगे।
## देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले शेष सभी वाहनों को भानियावाला तिराहा से ऋषिकेश की ओर डायवर्ट किया जायेगा। स्थानीय वाहनों को लच्छीवाला पुल से पूर्व विपरीत दिशा में यथास्थिति के अनुसार रोका जायेगा।
## वीआईपी फ्लीट लालतप्पड चैकी पहुंचने पर ऋषिकेश से आने वाले छोटे वाहनों को भोगपुर, थाना रानी पोखरी से थानों मार्ग होते हुए डायवर्ट किया जायेगा।
## वीआईपी फ्लीट के नेपाली फार्म तिराहा से गुजरने के उपरान्त ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को सामान्य कर दिया जायेगा।
## भानियावाला तिराहा एवं नेपाली फार्म तिराहा के मध्य स्थानीय वाहनों को लालतप्पड़, छिद्दरवाला में सड़क के विपरीत दिशा में एक भाग में रोका जायेगा।
## मियांवाला से हरिद्वार तथा ऋषिकेश जानेे वाले शेष वाहनों को थानो मार्ग के लिए डायवर्ट किया जायेगा।
## जब फ्लीट कुआँवाला पर पहुंचेगी तो जोगीवाला चौक पर रिंग रोड से आने वाले यातायात को रोककर जोगीवाला चौक पर यातायात जीरो कर दिया जायेगा।
## जब फ्लीट मोहकमपुर फाटक पर पहुचेगी, तब रिस्पना पुल पर आईएसबीटी की ओर से आने वाले यातायात को रोककर जीरों कर दिया जायेगा।
## जब फ्लीट जोगीवाला चैक पर पहुँचेगी तब धर्मपुर चैक पर यातायात को जीरो कर दिया जायेगा।
## जब फ्लीट रिस्पना पुल पर पहुचेंगी तब आराघर टी जक्शन तथा आराघर चैक पर यातायात को जीरो कर दिया जायेगा।
## जब फ्लीट के रिस्पना पुल पर पहुंचनें पर फब्बारा चैक की ओर आने वाला यातायात राजीव नगर पुल पर रोक दिया जायेगा। जब फ्लीट अग्रवाल बेकरी पर पहुंचेगी तो द्वारिका स्टोर तथा क्रास रोड/म्यूनिसीपल रोड पर यातायात को जीरो कर दिया जायेगा।
## जब फ्लीट आराघर चैक पर पहुँचेगी तो सर्वे चैक पर रोटरी को बन्द कर रायपुर एवं परेड ग्राउण्ड से आने वाले यातायात को रोक दिया जायेगा तथा सीएसडी कैन्टीन तथा बीजापुर की ओर से आने वाले यातायात को रोक दिया जायेगा।
## जब फ्लीट द्वारिका स्टोर पर पहुचेगी तो डीएवी कट, बेनी बाजार, यूकेलिप्टिस एवं दिलाराम चैक पर यातायात को जीरो कर दिया जायेगा।
## जब फ्लीट सर्वे चैक पर पहुँचेगी तब कालीदास मोड से दिलाराम चैक की ओर यातायात जीरो कर दिया जायेगा तथा कैन्ट एवं सर्किट हाउस की ओर से आने वाले यातायात को पो. आॅफिस तिराहे व सीएसडी तिराहे से बिन्दाल की ओर भेजा जायेगा तथा दिलाराम चैक से राजभवन तक रूट जीरो जोन कर दिया जायेगा।
## प्रातः 10:00 बजे से सांयकाल 18:00 बजे तक हरिद्वार-देहरादून एवं ऋषिकेश-देहरादून तथा आई.एस.बी.टी बाईपास रोड पर भारी वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित रहेगा।