सड़क का पुशता ढहने से आवाजाही में हो रही दिक्कत

0
587

गोपेश्वर। चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर देवर कडेडी के समीप सड़क का पुस्ता ढहने से वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत आ रही हैं। यदि समय रहते इस पुस्ते का निर्माण न किया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर देवर कंडरी के समीप एक सप्ताह से अधिक समय से सड़क का पुस्ता ढहा हुआ है। पोखरी जाने वाले वाहन भी यहां पर सवारियों को उतार कर वाहनों को पास कर रहे है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह का कहना है कि इस संबंध में विभाग के आलाधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस पुस्ते के निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां पर पुस्ता ढहने से सड़क इतनी संकरी हो गई है कि कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अविलंब इस पुस्ते के निर्माण की मांग की है।