1 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

0
582

अशोक कमार शर्मा मय कर्मचारिगणो द्वारा शान्ति एवं यातायात व्यवस्था ड्यूटी के दौरान प्राइमरी पाठशाला हरिपुरकलां के पास स्कूटी सवार दो संधिक्त व्यक्तियो को पकड़ा, जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम राकेश कुमार तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव तोमर बताया।

संधिक्त व्यक्तियो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध चरस बरामद हुई। उक्त संबंध में मौके पर उपस्थित उ.नि. अशोक कुमार ने टेलीफोन सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय को मौके पर बुलाया गया। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियो के पास उनके द्वारा स्कूटी की डिग्गी में रखी हुयी चरस बरामद हुयी। जिसे मौके पर तोलने पर बरामद चरस का वजन 1 किलो 10 ग्राम निकला। दोनों अभियुक्तो को मौके पर उनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

अपराध का विवरण:- मु.अ.सं. 214/17 धारा 8/20 ङीपी .

अभियुक्त गणो के विरुद्ध जनपद हरिद्वार व सहारनपुर पूर्व मे भी कई अभियोग पंजीकृत है, जिनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।