मसूरी: कार खाई में गिरी, दो घायल

0
755

आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम से थाना मसूरी पर सूचना मिली कि ऐलन स्कूल, मसूरी के पास लंढौर क्षेत्र में एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।

सूचना मिलते ही थाना मसूरी का पुलिस बल तुरन्त मौके पर पहुँचा । पुलिस बल व स्थानीय जनता की सहायता से 2 घायलों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला। सोहन सिंह नेगी,निवासी बार्लोगंज मसूरी अौर परशु निवासी किंगरेग मसूरी, को सी.एच.सी मसूरी में भर्ती कराया गया।

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि चालक सोहन द्वारा आई0 10(ब्लैक कलर) गाडी संख्या- UK 07 X 5529 को बैक कर रहा था व जहाँ सडक पर निर्माण कार्य चल रहा था और जगह कम होने की वजह से अचानक गाडी लंढौर क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गई, उक्त सम्बन्ध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है।