चोरी के सामान के साथ दो युवक गिरफ्तार

0
605

विकासनगर, थाना क्षेत्र कालसी में पिछले महीने एक दुकान में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी के सामन भी पुलिस ने बरामद किया है।

थाना कालसी पुलिस ने बताया कि कालसी निवासी राजेंद्र प्रसाद की दुकान से बीते माह 24 नवम्बर को चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर कुछ नकदी, सीसीटीवी कैमरा व हार्ड डिस्क चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद ने कालसी थाने में दर्ज कराई थी। इस संबंध में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।

लालढ़ांग खादर के पास दो युवको को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम जस्सी राठौर पुत्र माया राम नहरी रूहाड़ा कालसी व जावेद पुत्र मोहम्मद अली खान जामनस्रोत बताया। दोनों ने बताया की वो नशे के आदि है और नशे के लिए चोरी करते है।