सोशल मीडिया के जरिये शराब के खतरों से रूबरू कराएगी उत्तराखंड पुलिस

0
661

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस अब लोगों को शराब के खतरों से आगाह करने का काम करेगी। इसके लिए खास तौर पर विभाग ने वीडियो तैयार किया है। वीडियों को फेसबुक और सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा।

होली के मौके पर शराब पीकर वाहन चलाना आम बात है। यही कारण है कि हर साल होली के मौके पर वाहन दुर्घटनाओं में इजाफा होता है। इसी को देखते हुए अब पुलिस ने लोगों को त्योहारों पर नशे के खिलाफ जागरूक करने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने बताया कि होली के उपलक्ष्य में प्राय देखने में आया है लोगों द्वारा शराब का सेवन करने के उपरान्त यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाता है। साथ स्वयं की जान को खतरे में डाला जाता है। कई लोगों को इसके दुष्परिणाम देखने को मिलते है। जिसमें एक्सीडेन्ट में लोगों की जाने जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुये यातायात निदेशालय उत्तराखंड ने लोगों को जागरूक करने के लिये एक वीडीयो बनवाया है। वीडियो को स्वीकृति दे दी गई है। बताया कि अब इस वीडियो को देहरादून के समस्त सिनेमा हॉल को रिलिज किया गया जा रहा है। इस वीडीयो को आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये चलाने के दिशा निर्देश भी दे दिए गए है। इसके अलावा इस वीडीयो को यातायात निदेशालय के फेसबुक पेज व उत्तराखंड पुलिस के फेस बुक पेज, देहरादून के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड अन्य जनपदों के सभी फेसबुक पेजों पर वीडियो को अपलोड किया जायेगा। डीजीपी ने आमजन से अपील की कि वे इस वीडीयो को देखें एवं शेयर करें और अपने जीवन को ध्यान में रखते हुये यातायात नियमों को पालन करें ताकि आमजन अपने त्यौहारों को सुखद तरीकें से मना सके। उन्होंने बताया कि यातायात निदेशालय द्वारा लोगों की जागरुकता के लिये भविष्य में भी इसी तरह प्रयास किये जायेगें। आगे भी इसी प्रकार के जनजागरूकता वाले वीडीयो बनायें जायेगें, जिन्हे आप लोगों को समय समय पर शेयर किया जायेगा।