महर्षि महेश योगी की तपस्थली को विकसित करेगी सरकार : मंत्री रावत

0
623

उत्तराखण्ड सरकार वर्षों से वीरान महर्षि महेश योगी की चौरासी कुटिय तपस्थली सहित ऋषिकेश की संजय झील का सौंदर्यकरण कर पर्यटन को विकसित करेगी पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मंगलवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कही।

डा. रावत ने कहा कि महर्षि महेश योगी की विचार 84 कुटी का मामला सरकार के संज्ञान में है जिसके लिए एक वैज्ञानिकों की टीम शीघ्र भेजी जा रही है। जो पर्यटन की दृष्टि से उसे विकसित करने के लिए सरकार को सुझाव देगी। उसी के बाद कुछ निर्णय लिया जाएगा।
उनका कहना था कि राज्य में सुरक्षा स्वास्थ्य स्वछता के साथ पर्यावरण को लेकर भी राज्य सरकार काफी गंभीर है। डा. रावत ने कहा कि एनजीटी के निर्देश पर राज्य सरकार ने गंगा मे प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर अन्य को चेतावनी दी है। उनका कहना था कि शहरों व गांव में आजकल बंदरों जंगली सुअरों के अतिरिक्त गुलदार का भी आंतक बना है। इसी के साथ उन्होंने जंगलों मे शिकारियों को पकड़ने के लिए लगाये गये। सी सी कैमरों को तोड़ने की घटना को भी गम्भीर बताते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है। पत्रकार वार्ता में राकेश अग्रवाल, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।