उत्तराखंड पुलिस को मिले 29 महिला उपनिरीक्षक

0
793

ऋषिकेश। राज्य के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर में सीधी भर्ती 2016 के माध्यम से चयनित 29 महिला उपनिरीक्षकों का 1 वर्ष का आधारभूत प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत प्रशिक्षुओं के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
यह दूसरा अवसर था कि जब पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित उपनिरीक्षकों के आधारभूत शिक्षण का प्रथम बार सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था।
शुक्रवार को समारोह में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा ने शपथ ग्रहण कसम परेड के उपरांत उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि नए प्रशिक्षण प्राप्त उपनिरीक्षकों को साइबर क्राइम सीसीटीवी कैमरे, आपदा प्रबंधन, बम निरोधक डिस्ट्रक्शन सर्विसलांस, साइबर क्राइम, योग कराटे आदि विषयों की जानकारी भी दी गई है। इससे इनकी सर्विस में कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो।
इस अवसर पर आधारभूत प्रशिक्षण को पीटीसी में नियुक्त पूर्व प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह सैलाल उनके सहयोगी अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक डोभाल प्रतिसार निरीक्षक सुशील रावत, प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण मनीष जायसवाल, निरीक्षक नागरिक पुलिस संजय चौहान एवं चंद्र सिंह नेगी बाह्य कक्ष में नियुक्त समस्त अधिकारी मौजूद थे।