त्रिवेणी को मैली कर रही उत्तराखण्ड की नदियां

0
600

उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जनपद कि नदियां कर रही है युपी की त्रीवेणी को मेली, जिसके लिए युपी सरकार ने उत्तराखण्ड सरकार को नोटिस जारी कर इसके लिए ठोस रणनीति बनाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को लखनऊ तलब किया है।

कल युपी के सचिवों के साथ बैठ कर आने वाले माघ मेले के मध्येनजर नदियों को स्वच्छ रखने पर रणनीति बनाकर मसोदा तैयार करेंगे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इलाहाबाद त्रीवेणी मे होने वाले माघ मेले के मध्येनजर उत्तराखण्ड की नदियों को स्वच्छ रखने के लिए अधिकारियों की बैठक लखनऊ मे रखी गयी है, जिसमें त्रीवेणी को स्वच्छ रखने में उत्तराखण्ड सरकार से सहयोग मांगा गया है, जिसके लिए अधिकारियों ने पहले ही इन नदियों में दूषित पानी छोडने वाले उघोगों को नोटिस जारी कर दिया है, जिससे मेले के दौरान गंगा को शुद्ध रखा जा सके।