सांसद वरुण गांधी परिवार सहित पहुंचे मसूरी

0
962

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी आज सपरिवार सहित अपने पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। हालांकि इस दौरान वरुण मीडिया से अपने को दूर रखा। भाजपा सांसद वरुण गांधी शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग से पौने चार बजे लंढौर कैंट स्थित होटल व्यावसायी संजय नारंग के निजी आवास बोतल बैंक पहुंचे। मसूरी जाने के दौरन वरुण को लंढौर कैंट स्थित मलिंगार के पास जाम का सामना करना पड़ा।
वरुण के आने की सूचना मिलते ही नारंग के आवास पर मीडिया कर्मी भी पहुंच गये लेकिन उन्होंने इस दौरान बातचीत न करके केवल अभिवादन किया। जानकारी के मुताबिक सांसद वरुण परिवार के साथ मसूरी घूमने आए हैं और सोमवार को वे यहां से वापस लौट जाएंगे।