उत्तराखंड पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

0
1060
एयरपोर्ट से निकलते विराट अनुष्का

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी खास दोस्त औऱ मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अचानक देहरादून पहुंचे। दोपहर अचानक प्राइवेट प्लेन से दोनों देहरादून के जाॅली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों को वहां देखते ही लोगों में अपने चहते सेलिब्रेटी के साथ तस्वीरें खिंचाने की होड़ लग गई।

भीड़ से बचते हुए दोनों बाहर निकले औऱ सीधे नरेंद्रनगर स्थित आनंदा रिसाॅर्ट के लिये निकल गये। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का की खास दोस्ती लंबे समय से चर्चाओं का विषय रही है। दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है। अनुष्का शर्मा मूल रूप से देहरादून की हैं और इससे पहले भी ये दोनों कई बार छुट्टियां मना चुके हैं लेकिन उत्तराखंड में ये दोनों पहली बार साथ साथ आये हैं।