विशाल भारद्वाज ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग टाली

0
742

नई दिल्ली,  बॉलीवुड निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग दीपिका पादुकोण और इरफान खान का स्वास्थ्य खराब होने के कारण कुछ दिनों के लिए टाल दी है। यह जानकारी गुरुवार को फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने फेसबुक पोस्ट से दी।

भारद्वाज ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इरफान को पीलिया हो गया है, जबकि दीपिका को फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग के दौरान से पीठ में दर्द की समस्या हो गयी थी। उन्होंने कहा कि फिल्म में दीपिका की जिस तरह की भूमिका है, उससे वह बहुत जल्दी थक जायेंगी| डॉक्टर ने उन्हें कुछ महीनों तक पूरा आराम करने की सलाह दी है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से नेपाल में शुरू होने की संभावना है।

विशाल भारद्वाज ने आगे लिखा कि अभी उनकी फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म किसी की बायोपिक नहीं है। इस फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ से जरूर एडाप्ट की गई है, लेकिन जिस तरह से हमने इसकी पटकथा पर काम किया है उसको एक नया आकार पहचान दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि विशाल भारद्वाज हिन्दी फिल्म जगत के एक प्रसिद्ध संगीतकार, गीतकार, पटकथा लेखक व निर्देशक हैं। उन्हें गॉडमदर, इश्किया के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।